*अन्ना गायों को छोड़े जाने को लेकर जालौन के किसानों ने किया झांसी प्रशासन का विरोध*
*कोंच (जालौन*) तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव- सेसा ( जालौन- झांसी) सीमा पर अन्ना गायों से भरे तीन ट्रक साथ में झांसी प्रशासन अपनी सरकारी गाड़ियों से जिनका नंबर up93ag0555ब up93aq5101,up93ag0597पूछ थाना पुलिस जिला झांसी का जालौन क्षेत्र के किसानों से रात्रि करीब 11:00 बजे जालौन सीमा में गायों को उतारने के संबंध में किसानों का झांसी प्रशासन से विरोध चलता रहा प्रशासन ने गायों से भरे ट्रकों को जालौन की सीमा पर रोक दिया गया था किसानों को इसकी सूचना हुई तो क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान पहाड़गांव, नरी, सुनाया, कमतरी, भैपता ,जरया ,काशीपुरा, खकल , खरेला ,सेसा आदि किसानों ने गायों को छोड़े जाने को लेकर विरोध किया बाद में सभी गायों से भरे ट्रकों को प्रशासन वापस ले गए ।