*तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड पाने वाले देश के पहले शिक्षक बने मोहनलाल सुमन”रिपोर्ट”कृष्ण कुमार*
गरौठा (झांसी),अपने बेहतरीन कार्यों के लिए चर्चित नवाचारी शिक्षक मोहनलाल सुमन को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर वह देश के ऐसे पहले नवाचारी शिक्षक बन गए हैं जिन्होंने तीन बार यह सम्मान पाया । मूल रूप से गरौठा निवासी मोहनलाल सुमन प्राथमिक विद्यालय राजापुर ब्लॉक गुरसराय जनपद झांसी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं कोरोना महामारी के समय देश भर में शिक्षकों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए अरविंदो सोसाइटी द्वारा देश भर से 26 शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से सिर्फ तीन शिक्षकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है जिसके लिए देश भर लाखों नवाचार प्राप्त हुए थे जिसमें जनपद झांसी का गौरव बढ़ाया है शिक्षक मोहनलाल सुमन ने जिनको लगातार तीसरी बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री मा.रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्मानित किया इसके पहले मार्च 2019 एवं मार्च 2020 में भी मोहनलाल सुमन को केंद्रीय मंत्री मा. प्रकाश जावड़ेकर व मा. रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा अभी तक देश भर के लगभग 2000 शिक्षकों को उनके बेहतरीन नवाचारोंके लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है इनमें से मोहनलाल सुमन देश के पहले शिक्षक बन गए हैं जिन्हें इनके शानदार नवाचारों के लिए तीसरी बार राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है मोहनलाल सुमन द्वारा किए गए नवाचार “कौन बनेगा लॉकडाउन जीनियस” के लिए राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन हुआ यह शो लगातार 222 दिन से फेसबुक पर लाइव किया गया जिसमें मोहनलाल सुमन के द्वारा कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया गया साथ ही प्रतिदिन क्विज शो का आयोजन कर बच्चों को पढ़ाया गया मोहनलाल सुमन के लाइव शो को देश के कई राज्यों में देखा गया लाइव शो में मोहनलाल सुमन कि बेटियां अंशिका व यशिका के साथ पत्नी संगीता ने भी बहुत सहयोग किया । देश भर में फैले कोरोनावायरस के कारण इस बार श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा यह अवार्ड समारोह “शून्य से सशक्तिकरण ” वर्चुअल किया गया था जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री मा.रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने अभिभाषण में देश भर से चुने गए 26 शिक्षकों की खूब तारीफ की साथ ही चुने गए 26 शिक्षकों के राज्य के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को बधाई दी एवं इस सम्मान को राष्ट्रीय सम्मान के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सम्मान कहा। मोहनलाल सुमन के द्वारा देश में शानदार उपलब्धि पाने पर समस्त गरौठा वासियों में हर्ष है।