दुकानें खुली नहीं दिखा भारत बंद का असर रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ व्यापारियों ने खुले रखे प्रतिष्ठान किसान आंदोलन में किसान संघठनो के आवाहन पर 8 दिसंबर को भारत बन्द का असर कस्बे में देखने को नही मिला हालांकि क्षेत्रीय लोगो मे भारत बंद को लेकर चर्चा थी जिसके फलस्वरूप बाजार में भीड़ कम देखने को मिली लेकिन हरदिन कि तरह बाजार पूरी तरह से खुले रहे। बाजार में सुबह से ही सभी नाको एवं मुख्य बाजार में पुलिस मुस्तेद रही। सुबह से रात्रि तक बाजार सभी दिनों की भाँति चला।