हर्ष फायरिंग करने के वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पकड़ा आरोपी रिपोर्ट दयाशकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में एक लाइसेन्स धारी बृद्ध ने हर्ष फायरिंग की वही मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा फायरिंग का वीडियो बनाने के बाद वायरल कर दिया बायरल वीडियो जब अधिकारियों की नजर में आया तो जांच शुरू हुई जांच में कस्बा पूँछ के बाबई रोड के समीप एक तिलक के कार्यक्रम में अपनी लाइसेंसी डीबी एमएल बन्दूक से फायर कर दिया जो कि पूरी तरह से असुरक्षित था। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगो की जान की परवाह किये बिना चलाये गए फायर को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा फायरिंग करने बाले व्यक्ति की पहचान कर उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा अभियुक्त जगजीवनराम पुत्र लालाराम निवासी ग्राम स्किल थाना एरच को अवैधानिक तरीके से फायर कर लोगो की जान खतरे में डालने के संबंध में गिरफ्तार कर धारा 307 व 30 शास्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया।