पूँछ राधाकृष्ण मंदिर पर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन हुआ सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ मेला ग्राउण्ड के समीप स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर निर्माण कार्य के लिए आज भूमि पूजन किया गया जिसमें भूमि पूजन पर मुख्य यजमान के रूप में परशुराम कुशवाहा जटियापुर कानपुर रहे जिसमे करीब 48 वर्ष पूर्व निर्मित मंदिर जीर्ण अवस्था मे हो गया है जिसमे मंदिर के संरक्षक कमेटी द्वारा मंदिर के सिंघासन एवं बिल्डिंग को पुननिर्माण करने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में आज भूमि पूजन सम्पन्न किया गया इस दौरान मुख्य रूप से पुजारी छोटे लाल कुशवाहा, यगाचार्य महेन्द्र पाठक, रामदास पाल, अमर सिंह, टीकाराम, सरमन साहू, देव सिंह, रामकुमार कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।