*झांसी के बुंदेलखंड कॉलेज में चल रही एम् एल सी के चुनाव की गिनती*
बुंदेलखंड कॉलेज के सामने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य पुलिस के विरोध नारे लगाते हुए और समाजवादी पार्टी समाजवादी के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे है जिसमेंझांसी में 10 राउंड के बाद इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड चुनाव में समाजवादी पार्टी के डॉक्टर मान सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के यज्ञदत्त शर्मा से 2533 मतों से आगे चल रहे है झांसी से प्रदीप की रिपोर्ट