*अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार:*
गरौठा झांसी।।कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम जलालपुरा से ग्राम पुरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे एक जली हुई अवस्था में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह जलालपुरा से नजदीकी ग्राम पुरा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे लगभग 70 प्रतिशत जल चुकी महिला के शव को लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। अज्ञात लोगों द्वारा महिला की कहीं और हत्या की गई है। लेकिन उसके शव को यहां सड़क के किनारे डालकर जलाया गया है। जिससे उसकी शिनाख्त न हो सके महिला का शव लगभग 70 प्रतिशत जला हुआ है। महिला के गले में दुपट्टा कसा हुआ था। जिससे लगता है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। महिला शादीशुदा है महिला की मांग में सिंदूर लगा हुआ है तथा माथे में बिंदी और पैरों में पायल भी पहने हुए हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया। क्षेत्राधिकारी गरौठा मनीष चंद्र सोनकर भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा का कहना है की एक 26 वर्षीय लगभग 70 प्रतिशत जली हुई महिला का शव जलालपुरा के पास पुरा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए मऊ रानीपुर भेज दिया गया है वहीं अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 302, 201 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों की तलाश की जा रही है। वहीं अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिएआस-पास के ग्रामों में में लोगों को सूचना भिजवा दी गई है खबर लिखे जाने तक अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।