नगर भ्रमण के साथ मा विंध्यवासनी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूंछ में तालाब मुहल्ले में मन्दिर निर्माण कार्य के बाद आज मा विंध्यवासिनी की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। कस्बा पूंछ के परशुराम लक्षाकर द्वारा ग्राम के तालाब मुहल्ले के समीप देवी मा के मन्दिर का नव निर्माण कराया गया जिसमें मुख्य आयोजक परशुराम ने बताया कि उनके पिता रामनाथ जो की देवी योगमाया के याचक थे जिन्होंने जीवन भर लोगो की भलाई के लिए साधना कर लोगो की भलाई कि अपने पिता की पूज्य देवी के साथ मन्दिर प्रांगड़ में पूज्य पिता रामनाथ की प्रतिमा को स्थापित किया मा विंध्यवासनी माता दुर्गा का एक परोपकारी रूप है जो कि त्रिकोण यंत्र पर स्थित तीन रूपों में महालक्ष्मी, महासरस्वती, एवं महाकाली को धारण करती है। यात्रा के दौरान धर्म ध्वजाएं से सुसज्जित वाहन पर विराजमान देवी को नगर भ्रमण करने के पश्चात वेद मंत्रों के साथ मन्दिर में स्थापित किया गया इस दौरान ग्राम के संभ्रांत नागरिक आदि परिजन मौजूद रहे।