• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जगरूप सचान को बनाया अपना दल ( एस ) झांसी का जिलाध्यक्ष*

*जगरूप सचान को बनाया अपना दल ( एस ) झांसी का जिलाध्यक्ष*

झांसी : अपना दल ( एस) ने जनपद झांसी में जगरूप सचान को जिलाध्यक्ष व धर्मेश पटेल वीरपुरा को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पटेल समाज ने जोरदार स्वागत किया l नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जगरूप सचान ने कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो एक छोटे से कार्यकर्ता को जिले की जिम्मेदारी दी है l मै शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त करना चाहता हूं आपके मार्गदर्शन में जिले में पूर्ण ईमानदारी निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा सर्व समाज के साथ संगठन एवं अपना दल एस के कारवां को आगे बढ़ाते हुए बहन अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करेंगे l इस मौके पर कालका प्रसाद पटेल, शिवशंकर पटेल, महेंद्र पटेल, अवधेश निरंजन, विनोद कुमार, अरविंद पटेल, दीपू पटेल, डा आरके, डा उपेंद्र निरंजन, डा सुरेश निरंजन, राजेंद्र पटेल, स्केद्र पटेल, सौरभ पटेल, डा विक्रम पटेल, डॉ रामचंद्र पटेल, रंजीत पटेल, बालादीन पाल, बीएल पटेल, संदीप वर्मा, फिरोज खान, नगीना बानो, शोभा तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे । प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in