*बीजेपी एमएलसी स्नातक चुनाव बूथ पिरौना का मतदाता सम्मेलन ग्राम पिरौना में हुआ संपन्न :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच-भारतीय जनता पार्टी एमएलसी चुनाव का बूथ पिरौना का मतदाता सम्मेलन ग्राम पिरोना के सीरौठिया सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजेश निरंजन ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी संजीव उपाध्याय ने मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को जिताने के लिए मतदाताओं को समझाया और कहां शत प्रतिशत मतदान करें इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को विजयी बनाएं। उंन्होने कहा कि भाजपा के यह प्रत्याशी ईमानदार, कर्मठ और लगनशील है जिसका परिणाम है कि वह कई बार एमएलसी बने हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल, बूथ प्रभारी धीरेंद्र कुशवाहा, मंडल महामंत्री टिंकू राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष कौशल निरंजन, हरिशचंद्र सीरौठिया, मधू मिश्रा, बड़े परिहार पहाड़गांव, सुशील खरे, संजय, दीपू पाल ,मुरली मनोहर, चंद शेखर आदि उपस्थित रहे।