*कार्यकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार बर्दास्त नहीं – सदर विधायक:-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
एट टोल प्लाज्मा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर भाजपा के उरई विधानसभा के विधायक काफी खफा है और उंन्होने पिरौना में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सीधे एट टोल पहुंचे। जहां उन्होंने टोल मैनेजर के के शुक्ला के पास गए और उन्होंने कहा कि आपके यहाँ का स्टाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अच्छा व्यवहार करें, पैसे सभी देते है लेकिन किसी से गलत बोलने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि यहाँ के आसपास के ग्रामीण अगर यह बताते है कि वह दो चार किलोमीटर के अंदर के निवासी है तो उन पर प्रेशर न बनाया जाए क्योंकि वह तो यहां से कई बार आएंगे और जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कहा देता हूं कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न या अमर्यादिय व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा, कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है, कार्यकर्ताओं का सम्मान ही उनका सम्मान है।