छत पर कपड़ा उठाने गई लड़की को एक युवक ने दबोचा भाई के चिल्लाने पर युवक छत से कूदा
रिपोर्ट- यशपाल सिंह
समथर (झांसी ) – समथर थाना क्षेत्र मैं छत पर कपड़ा उठाने गई लड़की को एक युवक ने दबोचा भाई के चिल्लाने पर युवक छत से कूदा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर मुकदमा दर्ज किया एक युवक निवासी ग्राम साकिन के द्वारा समथर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया उसकी 14 वर्षीय पुत्री रात करीब साढ़े आठ बजे कपड़ा उठाने के लिए छत पर गई तभी ग्राम के युवक ने दबोच लिया और छेड़खानी करने लगा तभी छोटे भाई के चिल्लाने पर युवक छत से कूद कर भाग गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने 354 (क)7 /8 पास्को में मामला दर्ज कर लिया