सिकंदरा गौशाला पर ग्राम प्रधान द्वारा गोपाष्टमी पर गायो का किया गया पूजन
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा स्थित गौ शाला में ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत द्वारा गायो का विधिवत पूजन कर चना एवम् गुड खिलाया गया जिसमें ग्राम प्रधान ने बताया कि सनातन धर्म की मां कहीं जाने वाली गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास है। पूजन के दौरान बालकृष्ण राजपूत, दिलीप सिंह, हरिशचंद्र, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।