• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने किया अवरिया पूजन रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

*कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने किया अवरिया पूजन रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

पूछ झांसी 23 नवंबर अक्षय नवमी पर्व यहां महिलाओं द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया जिसमें कार्तिक स्नान करने वाली महिला युवतियों एवं बालिकाओं द्वारा आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित के साथ परिक्रमा की गई तथा महिलाओं ने परिजनों एवं बच्चों के साथ आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की जिसमें परंपरा अनुसार महिलाओं ने भोजन के पूर्व मंदिरों एवं निर्धन असहाय व्यक्तियों को भोजन करा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया साथ ही कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं द्वारा नगर का परिक्रमा किया गया जिसमें महिलाएं भक्ति में कार्तिक गीत गाती हुई देखी गई आंवले के वृक्ष की पूजा लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण फतेहपुर रोड आंवला वृक्ष ,राधा कृष्ण मंदिर आंवला वृक्ष, केशव मास्टर बगीचा आंवला वृक्ष फतेहपुर सिकंदरा शेरसा सेसा महाराजगंज ढेरी चितगोवा बाबई बडेरा बरोदा खाकल काशीपुरा खरेला सहित क्षेत्र में आंवले की विधिवत पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ के साथ धर्म लाभ प्राप्त किया तथा अक्षय नवमी के अवसर पर मन्नते मांगी गई आदि।

Jhansidarshan.in