• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति) हुआ आयोजित*

*बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति) हुआ आयोजित*

 

“सृजनात्मक व्याख्यान”

बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति) द्वारा आयोजित साप्ताहिक रंगमंच श्रंखला के अंतर्गत बुंदेलखंड के प्रख्यात संस्कृति कर्मी डा रामशंकर भारती जी उपस्थित रहे जिन्होने बुंदेली कला संस्कृति को लेकर अपने विचार साझा किए एवं बुंदेली भाषा को लेकर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी और संभावनाओं के बारे में बताया तथा साथ ही छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी निवारण किया! कार्यक्रम का संयोजन- आयोजन बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र के निदेशक डॉक्टर कृपांशु द्विवेदी ने किया मार्गदर्शन डॉ हिमांशु द्विवेदी का रहा इस अवसर पर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ! बुंदेली गीत की प्रसतुती की गई! झांसी से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in