*कंधों पर स्टार लगते ही गर्व से सीना हुआ चौड़ा :-प्रवीण कुमार*
उरई : जिले में एसओजी प्रभारी को जैसे ही जिले के एसपी यशवीर सिंह ने कंधों पर स्टार लगाए तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया क्योंकि वह उनके कार्यशैली काफी अच्छी रही है और अब उनको प्रमोशन मिल चुका है। जिले को एसओजी प्रभारी रहे प्रवीण कुमार कई थानों में प्रभारी रह चुके हैं लेकिन वे किसी जिले में रहे हो उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा है। वे दाग स्वच्छ छवि रही है । इस जनपद में वह शुरू से ही एसओजी प्रभारी रहे हैं और अपने कार्यकाल को उन्होंने बहुत ही लगनशीलता व ईमानदारी पूर्वक अंजाम दिया है। उनकी कार्यप्रणाली हमेशा न्याय संगत रही है जिससे उनका प्रमोशन होना अच्छी बात है। वह हमेशा अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार रहे हैं और किसी भी घटना की जांच के दौरान बहुत ही सतर्कता से जांच करते थे जिससे किसी भी तरह से बेगुनाह न फंस सके। इसी की बानगी रही थी उन्हें एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कार्यालय में बुलाकर प्रमोशन के समय उनके कंथों पर स्टार लगाकर उन्हें निरीक्षक के साथ एसओजी की कमान सौंपी। साथ ही कहा कि वह आगे भी इसी तरह लगन से कार्य करते रहें।
इन थानों में प्रभारी के पद पर दी सेवाएं प्रवीण कुमार इससे पहले एट थाना, कुठौंद थाना, झांसी जनपद एसएचओ थाना टहरौली, थाना चिरगांव, थाना सीपरी बाजार, प्रेम नगर, थाना बबीना, थाना टोड़ी फतेहपुर, बड़ागांव थाना, थाना कटेरा, थाना लहचूरा, थाना शाहजहांपुर औ्र वर्तमान में जिले के एसओजी प्रभारी हैं।
स्टार लगते ही बढ़ा आत्मबल प्रवीण कुमार ने कहा कि वह वैसे तो जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं लेकिन रविवार को जब एसपी यशवीर सिंह ने उनके कंधों पर स्टार लगाए तो उनका आत्मबल बढ़ गया और आगे भी अच्छा कार्य करने की लगन मन में जाग गई। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में इसी तरह ईमानदारीपूर्वक जनता की सेवा करते रहेंगे।
फोटो परिचय – एस पी यशवीर सिंह निरीक्षक प्रवीण कुमार के कंधे पर स्टार लगाते हुए ।