गोपाष्टमी पर गायों का किया गया पूजन यदुवंशी गौशाला केंद्र पर रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूछ में ग्राम सराय में स्थित यदुवंशी गौ शाला पर आज गोपाष्टमी में पर्व पर गायो का विधिवत हवन पूजन किया गया गौशाला के संरक्षक भगत सिंह यादव ने बताया कि सनातन धर्म में गायों की पूजा का विशेष महत्व है गायों में हिंदू धर्म के 33 कोटि देवी देवताओं का साक्षात निवास है चाहे गायत्री हो या काली दोनों ही रूप में गाय का पूजन ही सर्वोपरि है हिंदू धर्म में गायों की सेवा धर्म एवं पूजन विशेष महत्व एवं योगदान प्रदान करता है पुराणों में गायों को पूजन करें स्वर्ग जैसी प्राप्ति देखने को मिलती है मनुष्य को अपने जीवन में एक गाय का भरण पोषण एवं जीवन लक्षण अवश्य करना चाहिए इस दौरान मुख्य रूप से स्वामी वशुदेवा नंनद, अंबेश कुमार यादव, भुवनेंद्र यादव, भगत सिंह, लाखन साई, जीतेन्द्र यादव, गजराज यादव, शुभम सोनी, सौरभ गुप्ता, आदि गौ सेवक मौजूद रहे।