• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता

अवैध कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

पूंछ झांसी 22 नवंबर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हमराही पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के कबूतरा डेरा पूछ पर भारी पुलिस बल के साथ दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में लहन नष्ट कर सैकड़ों लीटर शराब बरामद की पुलिस को देख कर डेरा पर अवैध शराब में लिप्त कारोबारियों में भगदड़ मच गई जिसमें समीप ही बने नाले का लाभ उठाकर शराब कारोबारी भाग निकले इसके बाद भी पुलिस ने कारोबारियों का पीछा कर शराब कारोबार में लिप्त दो लोगों को मौके पर पकड़ लिया वही डेरा पर छानबीन में बोरियों में बंद गुड़ को नाले में फेक कर नष्ट किया गया वही प्लास्टिक के ड्रमो में भरा लगभग 10000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया वही 2 लोगों के पास से पुलिस ने 200 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया डेरे में छानबीन के दौरान जमीन में गड़ी हुई कच्ची शराब को पुलिस ने खोज कर नष्ट किया इस दौरान प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस कारोबार से जुड़े लोगों को लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़े गए लोगों ने अपना नाम रामप्रसाद पुत्र परमनदे निवासी पूछ, संतराम पुत्र धन सिंह निवासी मलाही टोला एरच बताया दोनों के पास से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत संबंधित अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया इस दौरान उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी ,राजकुमार सिंह, विपिन कुमार, विमलेश राजपूत ,जितेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल रमाकांत ,मोहित शुक्ला, नरेश पटेल, महिला कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमारी आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in