एक घंटे के लिए BAMS की छात्रा बनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक:रिपोर्ट कृष्ण कुमार:
गरौठा झांसी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कोतवाली पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया। आज कोतवाली गरौठा में पुलिस का एक अनूठा प्रयोग देखने को मिला कोतवाली पुलिस ने आज कोतवाली में एक बीएएमएस छात्रा को एक घंटे का कोतवाली प्रभारी बनाया। कस्बा गरौठा के मोहल्ला गायत्री नगर निवासी आकांक्षा तिवारी पुत्री अशोक कुमार तिवारी को कोतवाली में आज एक घंटे के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का पद मिलते ही आकांक्षा तिवारी ने कोतवाली प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर कोतवाली में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी| वही उन्होंने कोतवाली का लॉकअप मालखाना कंप्यूटर कक्ष केस डायरी आदि का मौका मुआयना किया और जानकारी ली। इस मौके पर एसआई सत्यदेव सिंह एसआई रामेंद्र सिंह दीवान भारत सिंह सहित समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।