जब अचानक बदले पूछ थाना प्रभारी समस्याओं का हुआ निस्तारण रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूछ थाना परिसर में प्रदेश शासन की मनसा अनुरूप एवं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर नारी शक्ति महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत आज पूछ थाने का प्रभार स्थानीय एनसीसी की छात्रा उर्मिला गोस्वामी को थाना प्रभारी बनाया गया। वही थाने पहुँचने बाले प्रार्थना पत्रों को निस्तारित एवं निस्तारण के लिए संबंधित बीट अधिकारियों को सौपे गए फरियादियों में स्थानीय कस्वे की एक विधवा एवं निर्धन महिला माया अपनी पेन्शील की फरियाद लेकर पहुंची जिसमे थाना प्रभारी उर्मिला गोस्वामी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी मोंठ से फोन से सम्पर्क कर महिला की दयनीय स्थिति से अवगत कराया जिसमे एस डी एम द्वारा उक्त सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन की सलाह दी। साथ ग्राम बाबई के एक बिबाद में दौनो पक्षो की राजामन्दी पर सुलह पत्र सौपा करीब 2 घण्टे के उत्तरदायित्व में विद्यालय की छात्राओं को महिला हेल्पलाइन एवं सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी व चर्चा कर सुझाव दिए गए। थाने का प्रभार सम्हाले उर्मिला ने बताया कि शासन की सोच महिला सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा के लिए बनाई गई व्यवस्था को प्रशंसनीय बताया साथ ही महिलाएं अपने अधिकारों को करीब से जान सके इस दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी ,राजकुमार ,अभय सिंह ,हेड मुहर्रिर गोविंद सिंह यादव ,आदर्श पटेल ,चालक राघवेंद्र ,महिला कांस्टेबल दिव्या पटेल पुलिस कॉन्स्टेबल सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।