जागरूकता का प्रकाश फैला रहा है जन सूचना अधिकार मंच,
संस्था का वार्ड 31 में खुला कार्यालय
झाँसी । जन सूचना अधिकार मंच एवं भारतीय मानवाधिकार समिति द्वारा
संस्था विस्तार की दिशा में आगे ब-सजय़ते हुए वार्ड 31 खोड़न
में वार्ड कार्यालय खोला। उद्घाटन अवसर पर अतिथि ने कहा कि
मंच समाज को जागरूक कर अंधकारमय जीवन से प्रकाश की ओर ले जा रहा
है।
संस्था द्वारा महानगर के वार्ड नम्बर 31 खोड़न में वार्ड
कार्यालय बनाया गया, जिसका उद्घाटन समाज सेवी नबाब उल हक ने
फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जागरूक होने पर वह
सारे कार्य स्वयं करा सकता है। लोगों को उनके अधिकार बताकर
जागरूक करना ही महान कार्य है। संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने
कहा कि अब क्षेत्रीय लोगों को समस्त जानकारियां व मार्ग दर्शन
उक्त कार्यालय पर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य
मंशाराम वर्मा व आभार कार्यालय प्रभारी अमान उल हक ने व्यक्त
किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र वी राव, विशाल के राव, आकाश गौर,
राजेन्द्र मिश्रा, मुन्ना लाल मिश्रा, संतोष कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद,
राम खरे, साकेत गौतम, अजय कुमार, शैलेन्द्र सक्सेना, संजय सेवनिया,
नागेन्द्र प्रसाद, गोपाल कोरी, राहुल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में
संस्था सदस्य व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।