*विवाहिता युवती प्रेमी संग हुई रफूचक्कर पुलिस सक्रिय//रिपोर्ट कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम रमपुरा निवासी कमलेश पुत्र नंदन कोरी ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया। कि दिनांक 17/11/2020 दिन मंगलवार को लगभग 12:00 बजे दोपहर मेरी पत्नी (संगीता) काल्पनिक नाम उम्र लगभग 32 वर्ष को ग्राम का ही निवासी गोपाल पुत्र शत्रुघ्न जाति बढ़ई बहला-फुसलाकर भगा ले गया। वही घर से भागी महिला के पति ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं जिनकी उम्र लगभग 10 वर्षीय लड़का एवं 7 वर्षीय लड़की। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर गोपाल पुत्र शत्रुघ्न निवासी रमपुरा के खिलाफ धारा 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं कोतवाली पुलिस घर से भागी महिला एवं उसके प्रेमी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।