• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सांसद अनुराग शर्मा का जन्मदिवस सादगी से मनाया गया…

By

Nov 17, 2020

सांसद झांसी ललिपुर का जन्मदिन जनपद ललितपुर में अलग-अलग स्थानों पर सादगी के साथ मनाया गया।

ज्ञात हो कि सांसद ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि उनके जन्मदिवस पर कोई होडिंग, पोस्टर, विज्ञापन आदि न लगाये जाये और यदि उनके समर्थक चाहे तो वे वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, धार्मिक स्थलों आदि पर फल अथवा भोजन दान कर सकते है या रक्तदान कर रोगियों आदि के जीवन रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते है।

भारतीय जनता पार्टी के मडावरा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गरीब असहाय लोगों को फल वितरित किए गए।

भारतीय जनता पार्टी ललितपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पं अजय पटैरिया द्वारा सरकारी अस्पताल के अन्नपूर्णा भोजनालय में गरीबों भोजन कराया एवं पं दीनदयाल उपाध्याय व्रद्धा आश्रम में फल वितरित किए । इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पं अशोक रावत, अविनाश देशमुख, पूर्व पार्षद अशोक तिवारी, गुड्डू अभिताप रिछारिया, राजेश मिश्रा, राहुल बबेले, स्वरूप सिंह चौहान, जसपाल सिंह, दिनेश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तालबेहट मंडल के ग्राम ककड़ारी की सहरिया बस्ती में आदिवासियो के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को जाना तथा बस्ती में सभी को फल वितरित किए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष पंडित हरिश्चंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष प्रीतम कुशवाहा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू पस्तोर, सेक्टर अध्यक्ष अरविंद राजा, हीरालाल राजपूत, सोमेश गुप्ता, संजय चंदेल, रमाकांत कौशिक आदि उपस्थित रहे

अधीक्षक राधेलाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सदस्य उत्तम सिंह चौहान, रामनाथ पाठक एड, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के राजेन्द्र कुमार रजक एड, पूर्व सदस्य अजय बरया, भाजपा युवा नेता गब्बर अहिरवार, भाजपा नगर उपाध्यक्ष रानू तिवारी, कपिल तिवारी, दिनेश गोस्वामी (एड.) द्वारा राजकीय बाल ग्रह बालक दैलवारा ललितपुर के प्रवासी बालकों को फल एवं मिष्ठान वितरित किए ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं धर्मेन्द्र पाठक द्वारा द्रारा महरौनी में जिला उपाध्यक्ष अभिषेक साहू एवं आनन्द राय, बानपुर मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, बानपुर महामंत्री अनिल नायक, सनी सिसौदिया, सुनील साहू, पवन अहिरवार, संजू, पवन राय, बंटी अहिरवार, अंकित साहू, अनिकेत विश्वकर्मा, जगदीश सोनी, कुलदीप, विजय कुमार ,रूपेश, राजकुमार, कार्तिक शुक्ल आदि के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महरौनी में मरीजो को फल वितरण कराया गया।

नाराहट मंडल ललितपुर में राजेश राजोरिया पत्रकार, के.डी.पाठक, संजय शर्मा, राम प्रकाश रजक, संतोष चौहान, सुरेंद्र सैन द्वारा गरीब लोगों में फल एवं कंबल वितरण किया गया।

ललितपुर भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सुमेरा तालाब पर एक चिकित्सा शिविर लगाया ।

इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान क्षेत्रीय संयोजक डा दीपक चौवे, जिला महामंत्री बब्बूराजा बुन्देला, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मंत्री महेश भैया, नगर चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा0 तेजस्व श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद दीक्षित, व्यापारी नेता नरेंद्र कड़की, कमलेश चौधरी, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मज्जू सौनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

 

Jhansidarshan.in