वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा थाना गुरसराय एवं गरौठा का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
झाँसी l आज दिनाँक 17.11.20 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 द्वारा थाना गुरसराय एवं थाना गरौठा का औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित अभियान मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) के तहत थानों पर अलग से बनाये जा रहे आगन्तुक कक्ष के निर्माण को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु कहा गया एवं थाना गुरसराय पर पिंक शौंचालय के निर्माण कराये जाने की बात कही गयी है।
महिला संबंधी अपराधों में सूचना मिलते ही तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिन पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण दूसरे जनपद में हो गया है और चले जाने के उपरान्त भी रुम खाली नहीं किये हैं, उनसे संपर्क कर शीघ्र ही खाली कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
द्वारा थाना परिसर एवं बैरकों की साफ-सफाई बनाये रखने एवं कोरोना वायरस से उत्पन्न उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु (साबुन से बार-बार हाथ धुले, सही तरीके से मास्क पहनें, दो गज की दूरी बनाकर रखें) शासन द्वारा प्रदत्त समस्त दिशा-निर्देशों के पालन हेतु समस्त अधि0/कर्म0 गण को निर्देशित किया गया।