*ग्राम चांदनी में दो पक्षों में जमकर फायरिंग से दहशत*
क्रिकेट के मैदान से शुरू हुआ विवाद, एक धारदार हथियार से घायल, आनन-फानन में कोंच सीएचसी में कराया गया भर्ती, स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रिफर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि देखती रही पीआरबी, मौके पर होती रही जमकर फायरिंग, कोंच क्षेत्र के ग्राम चांदनी की रात 9 बजे की घटना।