*कोतवाली गरौठा मैं एससी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज:रिपोर्ट कृष्ण कुमार:*
गरौठा झांसी। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम बंगरा निवासी जयहिन्द अहिरवार ने कोतवाली गरौठा में दिनांक 15/11/2020 को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था की ग्राम के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम के ही निवासी कल्लू यादव,विपिन यादव,कपिल आशीष,भूरे यादव सहित आदि लोगों के खिलाफ धारा147,323,504,506 आईपीसी व 31 द,ध के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।