• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दीपावली के त्योहार पर हार जीत की बाजी लगाते जुआरियो को पुलिस ने दबोचा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

पूछ झांसी 16 नवंबर थाना क्षेत्र मे दीपावली के अवसर पर हार जीत की बाजी लगाते दो अलग-अलग गांव में 12 लोगों को जुआ खेलते मौके पर पकड़ लिया जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा मैं पुलिस ने 10 लोगों को तो ग्राम धोरका दो लोगों को जुआ खेलते मौके पर पकड़ लिया जिसमें भगवान दास पुत्र मुनू ,गोविंद पुत्र हरगोविंद ,राजेश अहिरवार पुत्र हरगोविंद, रोहित यादव पुत्र उमाशंकर ,उत्तम पुत्र आसाराम ,वीरू पुत्र कमलेश ,अमर सिंह पुत्र गंगा प्रसाद ,दिनेश पुत्र लाखन ,बलवान पुत्र रामराज ,संदीप पुत्र बृजकिशोर सभी निवासी गण ग्राम सेरसा के पास से पुलिस ने माल फड़ 4400 जामा तलाशी 1600 रुपए मौके पर बरामद किए इसके अलावा पुलिस यूपी 112 डायल को सूचना मिली की ग्राम धोरका में कुछ युवाओं द्वारा जुआ खेला जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को मौके पर पकड़ लिया जिनके नाम शीतल पुत्र घनश्याम पटेल ,राजेंद्र पुत्र पन्नालाल कुशवाहा बताए गए पुलिस ने दोनों के पास से माल फड़ एवं जामा तलाशी मै पुलिस ने 1680 रुपए बरामद किए पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Jhansidarshan.in