पूछ झांसी 16 नवंबर नहर हादसे में बाइक सवार 2 लोग नहर पानी मे चले जाने से एक जान बचाकर निकला तो दूसरा लापता पुलिस व ग्रामीण युवक की खोज में दोपहर तक लगे रहे लेकिन दूसरे व्यक्ति का पता नहीं चल सका एक माह में हुई दो बाइक घटनाओं में एक बाइक सवार की करीब 25 दिन पहले तो दूसरे की आज रविवार की रात्रि को बाइक सवार जा रहे थे रतनगढ़ दर्शन करने फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों के साथ नहर से बाइक को निकाला बाहर निकाल लिया प्राप्त विवरण के अनुसार करण सिंह पुत्र मनके अहिरवार शाहपुरा थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश अपने समधी बासुदेव पुत्र दुलीचंद अहिरवार निवासी सिमरा थाना बमोरी कला जिला टीकमगढ़ के साथ दोनों बाइक पर सवार होकर मां रतनगढ़ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे की इनकी बाइक समथर रोड स्थित चित्रगुबा गांव निकलते ही आगे स्थित हमीरपुर साख नेहर के पास पहुंचे ही थे की रविवार की रात्रि करीब 2:00 बजे बाइक असंतुलित होकर नहर के बहते पानी में चली गई जिसमें वासुदेव अहिरवार हड़बड़ा कर मशक्कत के साथ पानी से बाहर निकल आया तो दूसरा पानी में डूबने से लापता हो गया घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथमौके पर पहुंची और लापता युवक की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी बता दे गत दिनों भी एक बाइक सवार दो लोग मोटरसाइकिल के साथ नहर में चले जाने से इसी तरह विगत दिनों करीब 25 दिन पहले एक व्यक्ति बाहर निकल आया था तो दूसरा व्यक्ति कई घंटों बाद 5 किलोमीटर दूरी पर पुलिस ने उसका शव बरामद किया था लोगों द्वारा बताया गया है कि नहर पुल की पट्टी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है जिसके चलते बाइक सवार गुमराह होकर नहर में जाकर घटना की शिकार हो जाते हैं। नहर में गिर कर मौत का शिकार होने की मुख्य बजह पुल की टूटी हुई डिवाइडर रेलिंग है खबरो में खवर प्रकाशित होने के बाद भी सेतु निगम एवं सिचाई विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है।