झाँसी कस्वा पूँछ में रतनगढ़ जाने बाले यात्रियों के लिए भंडारा समपन्न कराया गया जिसमें आयोजक समिति द्वारा दीपावली की सुबह प्रथमा के दिन सुबह से ही गायत्री माता मंदिर प्रांगड़ में टेंट लगा कर हलुआ एवं चना का नाश्ता के बाद दोपहर में यात्रियों को भोजन एवं चाय नाश्ता की भरपूर व्यवस्था की गई जिसमें सुबह छह बजे से प्रारम्भ हुआ भंडार रात्रि एक बजे तक चला आयोजक समिति द्वारा यह 10वा विशाल भंडारा था जो कि प्रतिबर्ष लागाया जाता है जिसमे कस्वे के सभी लोग यात्रियों को भोजन कराने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।