*नही रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार दिवोलिया के अनुज भ्राता, शोकसभा कर दी गयी श्रृद्घांजली*
*कोंच* पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार दिवोलिया के अनुज भ्राता,व दिवोलिया गैस एजेंसी नदीगांव के प्रबंधक/संग्रह अमीन कोंच- अजय कुमार दिवोलिया के पिता, पूर्व उपप्रमुख ब्लॉक महेवा श्री कृष्णकुमार दिबौलिया बाबई (84) का पिछले सोमवार को निधन हो गया है, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। पिछले सोमवार को अपने घर पर उन्होंनेे अंतिम सांस ली। उनके निधन पर संग्रह अमीन संघ/ गैस एजेंसी मालिकों ने एक शोकसभा आयोजित की । जिसमें दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान क्षेत्र के राजनेता, गणमान्य लोग , संग्रह अमीन, पत्रकार आदि मौजूद रहे।