आज कोंच नगर में चित्रांश आस्था केंद्र पर दीवाली पर दोज़ पूजा हुई जिसमें गाना बजाना हुआ। चित्रांश आस्था केंद्र पर हर साल होली दिवाली दोज सभी त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाये जाते है। इस मौके वरिष्ठ पत्रकार डॉ एलआर श्रीवास्तव, डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव, रामकिशोर खरे, रामशरण खरे, राजेंद्र कुमार खरे, अंजनी श्रीवास्तव, राजकुमार, सूर्यांश, दीपक खरे, अनूप खरे, पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ रेखा श्रीवास्तव, सरोज खरे, गीता खरे, सुषमा खरे, माधवी खरे, शुभ खरे, मालती श्रीवास्तव, गौरी खरे, ईर्ष्या खरे आदि कायस्थ परिवार उपस्थित रहे।