*घटनास्थल पर मिली रक्तरंजित लाश अपने साथ हुए क्रूरता की हदें पार करने की गवाही दे रही है।*
*संबंधित मामले पर यदि बात करें तो मृतक देवसिंह कुशवाहा उम्र करीब 50 वर्ष रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम क्योलारी का निवासी था।*
*स्थानीय सूत्रों की अगर मानें तो मृतक देवसिंह कुशवाहा की नाबालिग लड़की को कुछ लोग भगाकर ले गए थे और इसका मुकदमा रेंडर थाने में दर्ज है।*
*परिजनों के मुताबिक उक्त मामले को लेकर उसे बार- बार समझौता करने के लिए धमकियां भी दी गई थी तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला भी सामने आया था जिसमें घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन उस संबंध में कोई अधिकारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।*
*अब सवाल यह उठता है कि मृतक देवसिंह कुशवाहा को किसने धमकी दी और किसने मारा ये तो पुलिस जांच का विषय है।*
*लेकिन यदि समय रहते इस पूरे मामले को संजीदगी और सजगता से लिया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी?*