• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न पराली न जलाने के लिए किसानों को दी विस्तृत रूप से जानकारी।।*

*रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। आज दिनांक 15/11/2020 को तहसील परिसर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में क्षेत्रीय लेखपालों,किसानों ने पराली न जलाने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही सभी लोगों को इस सम्बंध में जागरूक करने पर विचार विमर्श किया गया। पराली जलाने से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही पर्यावरण में भी वायु प्रदूषण फैलता है एवं कोहरा जैसी धुंध छाई रहती है वहीं वाहन चलाते समय कई तरह की दुर्घटनाएं होती हैं पराली न जलाने के बारे में किसानों विस्तृत जानकारी दी
पराली एवं तिलहन को इकट्ठा करके एक गड्ढे में डाल दें बरसात के पानी से पराली गल कर खात बन जाएगी उसे किसान अपने खेत में डाल दें जिससे किसानों के खेत की उपज बढ़ेगी और धुंध वाले प्रदूषण से सभी लोग मुक्त होंगे वहीं पर मीटिंग में राघवेंद्र सिंह, संतोष कुमार गेड़ा, मनोहर लाल, नाथूराम पाठक, लेखपाल सुरेंद्र कुमार, डुमरई प्रधान महिपत सिंह, ढिपकई प्रधान प्रवेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार श्रीवास, भगवत प्रसाद, रघुवीर, गोविंदास बुंदेला सहित गरौठा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Jhansidarshan.in