पूछ झांसी 12 नवंबर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बच्ची द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनी खेद मामला प्रकाश में आया है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सूचना पर एसडीएम मोठ व पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ द्वारा सूचना पर रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की वही चंद्रशेखर अहिरवार की चौथे नंबर की लड़की कुमकुम उर्फ अन्नू 12 वर्ष जो कक्षा 4 की छात्रा थी उसने अज्ञात कारणों के चलते घर में लगे दीवाल में लगे कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक बच्ची के पिता चंद्रशेखर द्वारा बताया गया है कि वह अपनी पत्नी के साथ खेतों पर गया हुआ था घर पर बच्ची की दादी व चाची नीतू पत्नी मलखान अहिरवार मौजूद थी जो दूसरे मकान पर सफाई पुताई का कार्य करने में व्यस्त थी वही कुमकुम अपनी दादी से खेत पर जाने की कह कर गई थी बड़ी लड़की उपासना स्कूल गई हुई थी स्कूल से लौटने पर उसने अपने पिता को फोन किया कि अन्नू का पता नहीं चल रहा उसने खेतों की तरफ देखने की बात कही तो पिता ने कहा तुम कहां ढूंढोगे हम देखेंगे खोजते हुए आ रहे हैं आराधना जब दूसरे मकान पर मकान में अंदर पहुंची तो दीवाल की बाउंड्री पर बीम में लगा कुंदा से लटकी अपनी बहन कुमकुम को देखा और घबराकर बाहर आई लड़की ने देखा कि कुमकुम कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई पड़ी है उसने घबराकर तुरंत इसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी सूचना पुलिस को दी गई रात्रि में ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया चंद्रशेखर ने बताया की यह है मकान का निर्माण अभी हाल में हुआ है जिसमें परिजन सिर्फ लेटने बैठने जाते हैं बच्ची को भूत प्रेत आदि की छाया बताई गई।