झांसी के कस्बा पूंछ दीपावली त्यौहार के पूर्व कस्बे की पुलिस काफी सतर्क देखने को मिली पेट्रोलिंग गाड़ियों के द्वारा कस्बे में वाहनों से हो रही पेट्रोलिंग ताकि किसी भी प्रकार का अराजक तत्व एवं मार्केट में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके जिस के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में फुट मार्च किया गया फुट मार्च के दौरान दीपावली त्यौहार पर सजने वाली दुकानों एवं मार्किट में घूम रहे लोगो से जानकारी ली गई। ज्ञात है कि दिवाली का त्योहार की खरीदारी आज धन तेरस पर लोगो ने खरीदारी की। इसके साथ ही मार्किट में दुकानों का विस्तार भी हो रहा है दुकान संचालक अपने प्रतिस्थानो के आगे टेंट लगा कर बिक्री करने में लगे है भीड़ भरे मार्किट में किसी प्रकार का कोई अराजकता एवं अपराध न पनप सके जिसके लिए स्थानीय पुलिस बल मुस्तेदी के साथ मार्किट में तैनात रहे साथ ही पेट्रोलिंग गाड़िया लगातार घूमती नजर आई वही शाम के समय भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वम भृमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, विपिन कुमार, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।