झांसी के कस्बा पूंछ दीपावली त्यौहार की पूर्व संध्या पर बाजार में खासी भीड़ देखने को मिली स्थानीय ब क्षेत्रीय लोगो ने कस्वे की दुकानों पर खरीदारी की भीड़ में किसी भी प्रकार की अराजकता न पनप सके इसलिए पुलिस का पहरा एवं गस्ती जारी रही बाजार में भीड़ के चलते बड़े वाहनों को बाईपास से निकाला गया ताकि बाजार में ग्राहकों को जाम से दोचार न होना पढ़े इसके साथ ही मिष्ठान की दुकानों के लिए पंडाल भी सजाएं गए साथ ही स्थानीय पुलिस का सख्त पहरा कस्वे के बाजार में देखने को मिला। वही शाम थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में फुट मार्च निकाल कर ग्रामीण एवं स्थानीय लोगो को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।