गरौठा झांसी।। दीपावली पर्व एवं धनतेरस के शुभ अवसर पर आज कोतवाली पुलिस सक्रिय पुलिस कस्बा के बाजार एवं चौराहों पर पुलिस तैनात रही कस्वा के मेन बाजार में आज एक बार फिर से दिखी रौनक कस्वा के लोगों ने एवं महिलाओं ने शोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए उचित दूरी बनाए रखी साथ ही घरों से बाहर निकलने से पूर्व मास्क पहने वहीं कस्बा के लोगों व महिलाओं ने बर्तनों तथा अन्य सामानों की जमकर खरीददारी की ग्राहकों की लगी दुकानों में भीड़ वहीं सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए कस्बा के बाहर आतिशबाजी एवं पटाखों की भी हो रही जमकर खरीददारी दीपावली पर्व को लेकर जनसमूह में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।