• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बैंकों में चला सघन चेकिंग अभियान:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

*बैंकों में चला सघन चेकिंग अभियान:रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। कोतवाली पुलिस ने बैंक शाखाओ में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया और लोगों की चेकिंग की
आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा के निर्देशन पर एसआई सत्यदेव सिंह एसआई आशुतोष पटेल ने पुलिस बल के साथ कस्बा के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक में सुरक्षा के मद्देनजर बैंकों में चेकिंग की।
चैकिंग के दौरान एसआई सत्यदेव सिंह ने बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ ही बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं बैंकों में सीसीटीवी अलार्म सुरक्षा गार्ड रजिस्टर सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जांच की गयी। वहीं पुलिस ने बैंकों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस ने बेमतलब घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बैंकों में अगर कोई व्यक्ति बिना पासबुक या बेवजह घूमता पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इस दौरान कोतवाली पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in