किसी भी कीमत पर नहीं बिकेंगी बाजार व घरों से अतिशबाजी- एसडीएम कोंच
बिना लाइसेंस के पकड़ी गई अतिशबाजी तो होगी सख्त कार्रवाई
कोंच। वर्ष 2018 में कस्बे के धनुताल मैदान में लगे अतिशबाजी के मार्केट में भीषण आग से स्थानीय अधिकारी चौकन्ने है। शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार ने कस्बे के कई मुहल्ले की छोटी छोटी दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगर दुकानों व घरों से अतिशबाजी मिलती पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस की बारूद पकड़े जाने पर मलिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।