*गाड़ी के अंदर हुए शार्ट सर्किट से वैन में लगी आग :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
देखते-देखते धू धू कर जली मारुति वैन।
खुद गाड़ी मालिक चला रहा था वैन।
बड़ी मुश्किल से उसने कूद कर बचाई अपनी जान।
आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना।
जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी मारुति वैन जलकर राख हो गई थी।
मामला जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी में देर रात का।