समथर झांसी थाना समथर के ग्राम मंगरौरा निवासी सोलह वर्षीय बालक बकरियां चराने गया था प्यास लगने पर नहर में पानी के लिए झुका और संतुलन बिगड़ने के कारण नहर के तेज बहाव वाले पानी में गिर पड़ा जिससे वह पानी में बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मगरोरा निवासी सुनील बाल्मीकि का सोलह वर्षीय पुत्र राजा अपनी बकरियां चराने गया था उसे जब प्यास लगी तो बह बसोब्ई से आगे मगरोरा, आमगांव नहर पुल के बीच में पानी पीने के लिए नहर में गया । उसके शरीर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नहर में गिर गया और तेज बहते पानी की चपेट में आ कर बह गया। उसे बहता देख कुछ लोगों ने पानी में कूद कर उसे पकड़ने का प्रयास किया परंतु तब तक वह पानी के अन्दर डूब चुका था।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजय पाल सिंह ने मौके पर जाकर घटनास्थल पर जायजा लिया और नहर के समथर सिकंदरा मार्ग पर बने सिकंदरा नहर पुल तक सर्च अभियान चलाकर राजा बाल्मीकि को खोजने का प्रयास किया परंतु राजा का पता नहीं लग सका है। बहुत से ग्रामीण एवं रिस्तेदारो द्धारा नहर किनारे खोजबीन जारी है।