• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पलारी न जलाने के दिये सख्त आदेश ग्राम सिकंदरा में खुली बैठक सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

पलारी न जलाने के दिये सख्त आदेश ग्राम सिकंदरा में खुली बैठक सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्वा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकनदरा में आज प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा खुली वैठक कर किसानों को खेतों में पलारी न जलाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही बताया कि ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी बैठक में बताया कि गायो को गाय पालक कतई छुट्टा न छोड़े। गाय पालक द्वारा गाय को छुट्टा छोड़ने पर भी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सिकंदरा के प्राथमिक विद्यालय में हुई बैठक में सयुक्त ग्राम पंचायत मबूसा सराय सिकंदरा के किसान सहित उपनिरीक्षक रामशंकर तिवारी, ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत, सहायक शिक्षक बीरेंद्र सिंह, आदि ग्रामीण व पुलिस बल मौजूद रहे।
इसी क्रम में मडोरा, खिल्ली ग्राम में खुली बैठक कर किसानों से पलारी न जलाने का अनुरोध किया गया।

Jhansidarshan.in