क्या बेटियां सिर्फ मारने पीटने, प्रताड़ित करने, छेड़छाड़ करने के लिए ही पैदा होतीं है।
आखिर कब सुधरेंगे समाज के दबंग ठेकेदार।
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी।
पहले तो स्कूल जा रही छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी और छात्रा द्वारा विरोध किए जाने पर जड दिए तमाचे।
पिटने के बाद सड़क पर खड़ी रोती रही छात्रा और बड़े आराम से निकल लिए जनाब दबंग।
जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद जालौन के कोंच नगर क्षेत्र की जहां स्कूल जा रही छात्रा की साइकिल में एक व्यक्ति ने अपने वाहन से पहले तो टक्कर मार दी और जब उसने विरोध किया तो उसके गालों पर तमाचे जड़ दिए गए।
फिलहाल छात्रा ने फोन पर आपबीती क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडे को बताई है।
क्षेत्राधिकारी ने भी तत्काल मदद और न्याय का आश्वासन दिया है।