• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

44 पीड़ित ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार पीडितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

By

Nov 5, 2020

44 पीड़ित ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार पीडितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से निकाले गये लगभग 15,76,753/- (पन्द्रह लाख छिअत्तर हजार सात सौ रूपये) कराये वापस

पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र झाँसी सुभाष सिंह बघेल महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी महोदय के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी (नोडल अधिकारी साइबर क्राइम) झाँसी के निकट पर्यवेक्षण परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झाँसी की पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से मोबाइल नम्बर पर बैंक सम्बन्धी विवरण, ऑनलाइन वालेट/गेट-वे की जानकारी प्राप्त कर व ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर आमजन के बैंक खातों से निकाले गये 15,76,753/- (पन्द्रह लाख छियत्तर हजार सात सौ तिरेपन रूपये) वापस कराये गये।
विगत कई दिनों से साइबर अपराधियों द्वारा आमजन के बैंक खातों से मोबाइल नम्बर पर बैंक सम्बन्धी विवरण ऑनलाइन वालेट/गेट-वे की जानकारी व ए0टी0एम0 बदलकर खातों से रूपये निकालने की शिकायत एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे थे तथा दिनांक 28-10-20 को दीं दयाल सभागार में एक साइबर अपराधों से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर अपराधों से बचाब हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी थी । साइबर ठगी से पीडितों व जनता के अन्य व्यक्तियों को सावधान किया गया कि भविष्य मे कभी भी बैंक सम्बन्धी जानकारी जैसे सी0वी0वी0 नं0, ए0टी0एम0 नं0, ओ0टी0पी0 शेयर ना करें एवं लॉटरी जैसे आने वाली फर्जी कॉल ऑडियो-वीडियो, नौकरी लगवाने के झांसे में ना फंसे तथा किसी भी व्यक्ति से उपरोक्त गोपनीय जानकारी साझा ना करें । कोई भी घटना घटित होने के उपरान्त पर तुरन्त अपने नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल व साइबर थाने में से किसी से सम्पर्क करें । साइबर थाने द्वारा विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को साइबर अपराध के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आमजन के बैंक खातों से धोखाधड़ी से निकाले गये रुपयों को शीघ्र वापस कराने हेतु साइबर अपराध थाना, परिक्षेत्र झाँसी को त्वरित क्रार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झाँसी की पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए सम्बन्धित पीड़ित व्यक्तियों के खातों मे कुल 15,76,753/- (पन्द्रह लाख छिअत्तर हजार सात सौ तिरेपन रूपये) वापस कराकर पीडितों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान लौटायी एवं शेष फ्रीज लाखों की रकम को वापस कराने की कार्यावाही अमल में लाई जा रही है ।

बरामद करने वाली टीम-

1. शिव शंकर सिंह-प्रभारी निरीक्षक परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झाँसी 2. उप निरीक्षक राहुल सिंह 3.कां नरेश कुमार 4.कां0 भानू प्रताप यादव 5 म0कां0 प्रिया पाण्डेय 6. मं0कां0 सोनाली सिंह 7. कां0 सचिन तिवारी, परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झाँसी।

रूपये वापस पाने वाले साइबर ठगी से शिकार पीड़ितों का विवरण –

क्र0सं0

नाम / थाना

वापस कराया गया धन

1.

दामोदर राय थाना- कोतवाली

32486 रूपया

2.

मोहन सिंह थाना -नवाबाद

2799 रूपया

3.

रोशनआरा थाना -प्रेमनगर

10000 रूपया

4.

राहुल अहिरवार थाना- प्रेमनगर

11900 रूपया

5.

विष्णु साहू थाना – सदर बाजार

22101 रूपया

6.

अमरपाल थाना बबीना कैण्ट

34900 रूपया

7.

ब्रजबिहारी, थाना – नवाबाद

21500 रूपया

8.

शिवम वर्मा, थाना- कोतवाली

220000 रूपया

9.

महेश चन्द्र थाना- नवाबाद

75000 रूपया

10.

विमल कुमार तिवारी, थाना – नवाबाद

35000 रूपया

11.

मोहित पाल , थाना- सीपरी बाजार

23199 रूपया

12.

दिनेश कुमार, थाना- टोडीफतेहपुर

15000 रूपया

13.

अजहर खाँ , थाना – नवाबाद

8100 रूपया

14.

पियूl गks;ल, थाना- नवाबाद

10000 रूपया

15.

गरिमा अग्रवाल, थाना – प्रेमनगर

1649 रूपया

16.

बजरंग सिंह, थाना – प्रेमनगर

90000 रूपया

17.

राहुल गुप्ता , थाना नवाबाद

2000 रूपया

18.

राखी , थाना – कोतवाली

8000 रूपया

19.

मंगलदास, थाना – सीपरी बाजार

25500 रूपया

20.

शारदा पाठक, थाना- नवाबाद

266000 रूपया

21.

शशीकान्त कारलेकर,थाना- सीपरी बाजार

9594 रूपया

22.

पी0एन0 श्रीवास्तव, थाना- कोतवाली

60000 रूपया

23.

हरिशा, थाना- बबीना

59997 रूपया

24.

आशीष पाल , थाना- प्रेमनगर

48000 रूपया

25.

राहुल साहु

42000 रूपया

26.

शिवागी विशाल , थाना- नवाबाद

5000 रूपया

27.

हेमलता वैष्णव, थाना – सीपरी बाजार

14000 रूपया

28.

रेनू गुप्ता, थाना- नवाबाद

30055 रूपया

29.

भुमनीदीन अहिरवार

9990 रूपया

30.

नरोत्तम सिंह थाना – सदर बाजार

51654 रूपया

31.

आकाश कुमार , थाना नवाबाद

48062 रूपया

32.

सुमिता घोष , थाना – सीपरी बाजार

2891 रूपया

33.

मदन कुमार , थाना -रक्सा

6752 रूपया

34.

प्रणव कुमार , थाना-वड़ागाव

22725 रूपया

35.

प्रनीती श्रीवास्तव ,थाना– सीपरीबाजार

3259 रूपया

36.

कविता गौतम , थाना नवाबाद

4999 रूपया

37.

जगरूप सिहं सचान , थाना- कोतवाली

174000 रूपया

38.

प्रियंका सिहं , थाना – सीपरी बाजार

15000 रूपया

39.

रविन्द्र कुमार थाना पूंछ

10900 रूपया

40.

तरूण कश्यप थाना नवाबाद

18990 रूपया

41.

मदन कुमार थाना कोतवाली

6752 रूपया

42.

आशीष अग्रवाल थाना सदर बाजार

7000 रूपया

43.

राज कुमार यादव थाना डेरापुर कानपुर देहात

4999 रूपया

44.

मनीष कुमार थाना नवाबाद

5000 रूपया

Jhansidarshan.in