गुरसराय झांसी।। तहसील गरौठा के कस्बा गुरसराय में लगातार 6 दिन से किसान कर रहे पानी के लिए अनशन नहर में पानी ना आने से समय से किसानों की पलेवा नहीं हो पा रहे इससे किसान परेशान हैं आज अनशन स्थल पर पूर्व मंत्री कांग्रेश के प्रदीप आदित्य जैन पहुंचे उन्होंने बरिष्ठ आला अधिकारियों से बात की तो आला अधिकारियों ने आश्वाशन देते हुए कहा है हम पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं कि किसानों को जल्द से जल्द नहर का पानी मिल सके इसमें लगभग 4 दिन तक का समय लग सकता है 4 दिन में पानी पहुंचने की संभावना है।