*गर्ल्स बटालियन का एनसीसी में नामांकन 32 बटालियन बालिका एनसीसी का मापदंड पूर्ण रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूछ झांसी स्थित रामस्वरूप महाविद्यालय में संचालित हो रही राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी द्वारा 32 बटालियन गर्ल्स से हवलदार कमलेश सिंह एवं आदेश कुमार के नेतृत्व में कन्या इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय की छात्राओं का शारीरिक परीक्षण नापतोल दौड़ लिखित परीक्षा के आधार पर 32 बटालियन में छात्राओं का नामांकन हुआ नामांकन में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सीपी सिंह प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता रामस्वरूप यादव इंटर कॉलेज की प्राचार्य शकुंतला गौर कुमारी ज्योति यादव सुजाता खरे लेफ्टिनेंट धीरेंद्र यादव डॉ मुकेश खरे डॉ उस्मान खान डॉ सुरेंद्र खरे अक्षय रिछारिया हरिओम जोशी सोहन लाल आदि उपस्थित रहे।