पूँछ मोठ ब्लाक के ग्राम सेरसा मैं ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच की गई बुधवार को दोपहर करीब 2:00 बजे जांच अधिकारी केपी शुक्ला सहायक आयुक्त कोऑपरेटिव विभाग एवं संतोष रायकवार सांख्यिकी ने ग्राम सेरसा मैं ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की बताते हैं कि ग्राम के 1 दर्जन से अधिक लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी कि ग्राम में किए गए विकास कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है करीब 214 बिंदुओं पर जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया था बुधवार को जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने करीब 12 बिंदुओं पर जांच की ग्राम में बने मरघट एवं पंचायत भवन मैं लगाए गए अपेक्स मानक के अनुसार नहीं पाए गए इसके अलावा अपैक्स धरती के अंदर दषक गए इसके अलावा नाले के निर्माण की जांच की मौके पर अधिकारियों को नाले निर्माण के लिए बोल्डर पड़े मिले जबकि ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण का पैसा निकाल लिया गया है मौके पर अधिकारियों को नाले का निर्माण नहीं मिला गुरुवार को बाकी बचे अन्य बिंदुओं की भी जांच की जाएगी।