• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जमरोही कला में संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली कार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*जमरोही कला में संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली कार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम जमरोही कला में संदिग्ध अवस्था में गाड़ी नंबर -mp04 ,cv 4756 कार खड़ी है कार के लगभग 200 मीटर पर एक बैग पडा है ग्राम के लोगों ने इसकी सूचना थाना एट पुलिस को दी ऐट पुलिस ने पुलिस चौकी पिरोना से दो कांस्टेबल- राधेश्याम राठौर, पिंकू कुमार को भेजा पुलिस ने आकर गाड़ी खोली गाड़ी में दो बैग नए जूते थे एक बैग 200 मीटर की दूरी पर था उसमें नए कपड़े थे पुलिस ने गाड़ी तथा बैगों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गए इस घटना से ग्राम वासियों के मन में तरह-तरह कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा तो नहीं किसी ने बड़ी घटना को अंजाम देकर गाड़ी को यहां छोड़ दिया है इस दौरान ग्राम प्रधान राजेंद्र के अलावा गांव के दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।

 

Jhansidarshan.in