• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 *जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कोंच के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

 *जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कोंच के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील कोंच के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी शिकायते आये उसका ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा राजस्व विभाग से 24, पुलिस विभाग से 18 एवं अन्य विभागों की कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई। जिन्हे ससमय निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभागों को नियमानुसार प्रेषित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, उप जिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, तहसीलदार कोंच, क्षेत्राधिकारी कोंच सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

Jhansidarshan.in