• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति )द्वारा साप्ताहिक रंगमंच श्रृंखला के अंतर्गत बुंदेलखंडी क्षेत्रीय लोक जीवन के पारंपरिक गीतों का का गायन हुआ*

Prdeep jhansi

 बुंदेलखंडी गीत बुंदेली जन के विचारों का परिचय तो देते ही हैं साथ ही इन के माध्यम से सामाजिक जीवन की विविधता का साक्षात्कार भी होता है लोकगीत जनजीवन में इतने गहरे पैठी हुए हैं यह जन जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं समाज लोकगीतों के दर्पण में अपना प्रतिबिंब देखता आया है लोकगीतों की यह परंपरा आज भी चली आ रही है जिससे लोक संस्कृति अपने मूल रूप में झंकृत होती है इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं क्षेत्र के लोक संगीत का विस्तार कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर उनका विकास करना है लोकगीतों का प्रशिक्षण श्रीमती कृष्णा कौशिक व श्रीमती राजकुमारी द्विवेदी ने दिया इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में सौरभ आजाद, कुमारी निकिता विश्वकर्मा ,कुमारी शिवानी विश्वकर्मा , नवल किशोर यादव राघवेंद्र सिंह ,आदित्य श्रीवास्तव कुशल नरेंद्र सिंह राजपूत, शिखा सिंह,महेंद्र वर्मा आदि ने भाग लिया कार्यक्रम में हरेन्द्र कुमार द्विवेदी, उपस्थित रहे लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन प्रसारण किया गया मार्गदर्शन डॉ हिमांशु द्विवेदी का रहा!

  झांसी से प्रदीप की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in

You missed